Ballia News In Hindi: बलिया में जान की दुश्मन बनी गर्मी ,एक सप्ताह में 70 की मौत

इस मौसम मेa बच्चे बुजुर्गो के साथ बीमार व्यक्तियों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाW. दिवाकर ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें अधिकांश वृद्व शामिल है।



संदेश दुनिया बलिया। भीषण गर्मी जानलेवा बन चुकी है। हीट वेव के कारण लोगों की जान पर आफत बन गई है।  जिले मंs हालात चिंताजनक बनी हुई है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह में लगभग 70 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वन क्षेत्राधिकारी की भी मौत

इनमें अधिकांश  बुजुर्ग मरीज शामिल है। इस बीच बैरिया के वनधिकारी रामसुख यादव  (57 वर्ष) हीट स्ट्ksक तेज धूप लगने के कारण अचानक बीमार पड़े और शुक्रवार की रात इलाज के दौरान सोनबरसा अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वे 21 जून को मुख्यमंत्री आादित्यनाथ के जयप्रकाश नगर में आगमन को देखते हुए पौधारोपण कराने के लिए गए थे।

सोनबरसा अस्पताल के अधिक्षक डाW आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हीट स्ट्रोक के चलते वन क्षे़त्राधिकारी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। शुक्रवार को जिल अस्पताल में दो दिन में  34 मरीजो की मौत की जानकारी सामने आने पर हड़कंम मच गया । सरकारी आंकड़ो के मुताबित अस्पताल में गुरूवार को 23 और शुªªक्रवार को 11 मरीजो की मौत हुई।

250 बेड हाउसफुल

जिला अस्पताल के वार्डों में इस समय 250 बेड संचालित किए जा रहे हैं। 35 डाWक्टरों की टीम शिफ्टवार डयूटी कर रही है। रोजना लगभग 2000 हजार मरीज पहुंच रहे है। अस्पताल पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

शरीर में न होने दें पानी की कमी

 बल रोग विशेषज्ञ डा़W+ एके उपाघ्याय ने कहा कि गर्मी के मेैसम में शरीर में पानी की कमी न होने दें। बच्चो को ओआरस घोल दें। डायरिया से बचाव के लिए बच्चो की सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

 

 




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post