मध्यप्रदेश के छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर नीशा बांगरे अब सरकार से आर पार के लड़ाई के मुंड में दिख रही है। सरकार हमारे खिलाफ षडयंत्र रच रही है। जो नोटिस निकाला गया हैं उससे कोई फर्क नही पड़ता जब तक सेवाकाल में थी एक भी नोटिस नही दिया गया।
भोपाल।।मध्य प्रदेश के छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर चार्चा में आई नीशा बांगरे अव सरकार से आर पार करने का मूड बना लिया है। समान्य प्रशासन विभाग द्वारा भोपाल में अवास पर कब्जा को लेकर नोटिस भेजा गया हैं।
दरअसल निशा बांगरे छतरपुर से पहले भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के पद थी वहां पर उनको चार इमली इलाके में शासकीय अवास अवांटित किया गया था । जो नोटिस भेजा गया हैं उसमें कहा गया हैं कि छतरपुर स्थांन्तरण होने के बाद भी भोपाल के सरकारी अवास पर कब्जे रखा हैं।
नोटिस मिलने का बाद प्रतिक्रिया आई की षड्यंत्र रचा गया है
नोटिस मिलने के बाद सरकार से लड़ाई के मुड में दिख रही हैं । उनका कहना हैं कि नोटिस से कोई फर्क नही पड़ता जब तक तक सेवा काल में थी , तब तक एक भी नोटिस नही मिला। ऐसा प्रतित होता हैं कि सरकार षड्यंत्र रची हैं।
उन्होनें कहा कि मेरा सर्व धर्म प्रार्थना का उद्देश्य था, विश्व शान्ति के कार्यक्रम किया जा रहा था, सरकार की सोच संर्कीण हैं । इस्तीफा देने के बाद नोटिस मिला । भोपाल से स्थानरण होने के बाद छतरपुर में अवास नही मिला था इसी लिए भोपाल के अवास में समान रखा था।
नीशा बांगरे ने कहा कि हम जवाब मांगेगे तो संपदा अधिकारी के पसीने छूट जाऐंगे। ऐसे कई लोग है जो पात्र नही होने के बाद भी अवास में कब्जा जमाये बैठे है। हमारा अधिकार तो बनता है।
आने वाल समय बतायेगा की आगे क्या करना है
चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इसका जवाब मेरे पास नही है इसके लिए इस्तीफ नही दिया है। आने वाला समया बतायेगा की क्या करना है, लेकिन सरकार के अन्याय के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ना है। मै अपने अधिकारो कि लिए, समाज के अधिकारो कि लिए, सर्व धर्म के अधिकारो कि लिए लड़ाई लड़ रही हूॅ।