कटनी। श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा कटनी नगर का 141वां रथयात्रा वापसी जुलूस प्रतिवर्ष अनुसार की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर, सचिव शिव सोनी ने बताया कि रथयात्रा वापसी महोत्सव 27 जून की शाम माता जानकी का रथ जगन्नाथ मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर महा प्रभु को मनाने के लिए पहुंचा।
27 जून को शाम 6 बजे महा प्रभु जगन्नाथ, बलदाऊ एवं माता जानकी की शोभा यात्रा सब्जी मंडी राधा कृष्ण मंदिर से निकली गई। धूमधाम और बाजे गाजे के बीच निकाली गई शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस जगन्नाथ मंदिर पहूंचेगी। इस शोभायात्रा में अनेक झांकी, बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा में इस बार विशेष आकर्षण नवदुर्गा के अवतार की विशेष प्रस्तुति रही जो कि जलूस मार्ग में अपना नृत्य व झांकी का प्रदर्शन किया। भगवान जगननाथ जी की शोभा यात्रा का स्वागत अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज के साथ बकील व्यापारी समाजसेवी एवम महिला सदस्यों द्वारा आरती की गईं एवम प्रशाद वितरण किया गया इसमे एड आर के बक्शी एड अंजुला सरावगी मनोज निगम राजील रजक अनिरुद्ध बजाजसुभाष मालाकार अंशुल बहरे संजय गुप्ता पी एल त्रिपाठी अक्षय बजाज वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा अंतू गुप्ता श्याम तिवारी महैन्द्र सिंह राजपूत मन मोहन नायक मन मोहन शुक्ला राम बाबू विश्वकर्मा श्री मति सपना विश्वकर्मा श्री मति राधा रानी गुप्ता एड राजेश सिंह एड मनोज बाझल राजकिशोर यादव आदि सब्जनो ने प्रशाद वितरण कर अपना जीवन धन्य बनाया
एक शाम भगवान जगन्नाथ के नाम
जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 29 तारीख शाम 6:00 बजे से जगन्नाथ मंदिर के सामने जगन्नाथ चौक में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी व ट्रस्ट कमेटी द्वारा सहयोगियों का सम्मान किया जायेगा।