Movie News IN Hindi :आदिपुरूष फिल्म मेकर और सेंसर बोर्ड को हाई कोर्ट की फटकार



हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से पूछा हैं कि  क्या आपने जिम्मेदारी निभाई। ये तो अच्छा हुआ की उस धर्म के मानने लोगो ने पब्लिक आर्डर का  प्राॅब्लम क्रिएट नही किये। भागवान को ऐसे दिखाया गया हैं ।



नई दिल्ली।। आदिपुरूष के मेंकर्स का मुश्किल बढ़ती जा रही है।  रिलीस के बाद भी फिल्म का विवाद थमने का नाम नही ले रही है। फिल्म की डायलाॅग्स से आपत्ति जताई गई थी, मामला कोर्ट में जा चुका हैं। इलाहाबाद  हाईकार्ट ने राईटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को आपत्ति डायलाॅग्स के लिए नोटिस भेजा है।

27 जून को सुनवाई करते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से पेश हुए सॅालिटिर जनरल से पूछा की आपत्ति सीन और डायलाॅग्स  के लिए क्या किया जा रहा है। साथ ही हाई कोर्ट ने पूछा की सेंसर बोर्ड ने अपनी जिम्मेदारी निभाई ।

धार्मिक ग्रंथो को छोड़ देना चाहिए

26 जून की सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि सिर्फ रामायण ही नही बल्कि धार्मिक ग्रंथो को कम कम से छोड़ देना चाहिए। बाकि जो कर रहे है वो कर ही रहे है। कोर्ट ने फिल्म निर्माता निर्देशक सहित प्रतिवादी पार्टीयों को कोर्ट में अनुपस्थिति पर कड़ा रूख दिखाया।




































सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post