समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
लोक सभा चुनाव केे लिए समाजवादी पार्टी तैयारियों में जुट गयी है। पार्टी की तरफ से पहली वार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी। और 36 सीटें भी चिन्हित की गयी है। इस बार पार्टी कुछ विधायकों को भी लोक सभा चुनाव लड़ाएगी।
UP NEWS Loksabha:सुत्रों के अनुसार कुछ सीटों के प्रभारी भी लोक सभा उम्मीदवार हो
सकते है ।
सुत्रो के अनुसार माना जा रहा है कि कनौज, मैनपुरी] फिरोजाबाद, आजमगढ़] बदायू
और जौनपुर की सीट पर लगभग तय माना जा रहा हैं जो उम्मीदवार यादव परिवार के सदस्य
हो सकते है। इस सीटो पर धर्मेंन्द्र यादव] अक्षय
यादव]
तेज
प्रताप यादव] अखिलेश यादव] शिवपाल
यादव] डिंपल यादव इन सीटो में से किसी एक सीट पर
चुनाव लड़ सकते है। इसके अलावा पार्टी के कुछ संभावित उम्मीदवार भी लगभग तय हो गए
हैं।
विधायाको को मिल सकता हैं टिकट
सुत्रो के मुताबिक राम प्रसाद चैधरी को पार्टी बस्ती से लड़ा सकती
है,
इसके
अलावा अवधेश प्रसाद जो विधायक है उन्हे
अयोध्या से पार्टी मैदान में उतार
सकती है। जबकि ओम प्रकाश सिंह को गाजीपुर से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। वही
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी फतेहपुर से लोक सभा का चुनाव लड़ सकते
है। विधायक मनोज पांडेय भी राय बरेली या अपने प्रभाव वाली सीट से उम्मीदवार हो
सकते है।
इसके अलावा राजनीतिक के जानकारो के माने तो प्रतापगढ़ से एसपी
सिंह या डाॅक्टर आर के पटेल उम्मीदवार हो सकत है। चित्रकूट की सीट पर शिव शंकर
पटेल] मुजफ्फनगर से हरेन्द्र मलिक ] बलिया
से सनातन पांडेय उम्मीदवार हो सकते है। कुछ सीटो पर फिल्म जगत के भी जाने माने
चेहरे उम्मीदवार हो सकते है।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से