रामपुर प्रशासन
ने आजम खान के सुरक्षा एक दिन पहले
हटाया था । अगले दिन ही वाई श्रेणी की
सुरक्षा की सिफारिश की थी। स्वास्थ्य लाभ
के बाद आजम खान पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर रहे हैं। इसे लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा हैं।
लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान को
दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गयी हैं । यह निर्णय रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस
अधीक्षक की सिफारिश पर वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैयंा कराई गई हैं। कल उत्तर
प्रदेश पुलिस विभाग ने यह कहते हुए सुरक्षा वापिस ले लिया था कि अब औचित्य नजर नही
आता हैं । बता दे वीवीआईपी सुरक्षा दिये जाने के संबन्ध में 8 नंम्बर 2022 को निर्णय हुआ था । वाई
श्रेणी की सुरक्षा में दो कमांडो, दो पीसओ
सहित कुल 11 जवान मिलते हैं
लोकसभा चुनावो को देखते हुए आजम खान एक्टिव मोड में
आ गये हैं। स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ और अपने लोगो से मुलाकात कर रहे है। उन्होने लखनऊ में
अखिलेश यादव के साथ लगभग दो घंटे से
ज्यादा समय बिताया । बैठक का प्रमुख
एजेंडा चुनाव और पार्टी को मजबूती के रणनीति पर चर्चा रही।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से