Azamgarh News In Hindi:आजमगढ़ मे धर्मांतरण के आरोप में 6 महिलाये गिरफ्तार



आजमगढ़ में प्रार्थना सभा में धर्मपरिवर्तन के आरोप में 6 महिलाये को गिफ्तार किया गया हैं । यह सभी गरीब महिलाओ को पैसा से सहयोग करके भ्रमित करके धर्मातरण कराती थी। पुलिस ने धर्मांतरण अधिनियम के तहद गिरफ्तार किया हैं

 


आजमगढ़।। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी ग्राम सभा में प्रार्थना सभा  के नाम पर गरीब महिलाओ को पैसा का लालच देकर धर्मांतरण करने के आरोप में 6 महिलाओ को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से  कुछ धार्मिक पुस्तकेंतंत्र मंत्र से जुड़ी सामग्री, धार्मिक फोटो भी मिली हैं।

    सिकंदर पट्टी पवई के रहने वाले बृजेश पांडेय ने पुलिस से शिकायत की थी ,कि विजय बिंद्रा के खेत में एक कमरे मे कुछ लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

यह भी आरेाप लगाया कि संगीत बजाकरदेवी देवताओ के अपमान किया जा रहा हैं 

मौके पर पहुची को पुलिस को एक महिला ने बताया कि वह काफी दिनो से बीमार थाी यहां आने के बाद धीरे-धीरे ठीक हो गईं 

 एक अन्य महिला का कहना था कि मेरे शरीर पर छाले निकले हुए थे, यहा आने के बाद सब ठीक होने लगे।

 


 


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post