Ballia Accident News :सवारी से भरी टेम्पु पलटी, प्रसूति महिला सहित परिजन घायल


सड़क जर्जर होने के कारण सवारी से भरी टेम्पु पलट गयी। जिसमें प्रसूति महिला और उनके परिजन घायल हो गये, घायलो को नजदीकी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया,स्थानीय लोगो में नारजगी देखने को मिली।

 


बलिया।। बलिया जिला के रेवती थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत श्रीनगर दलछपरा में तड़के एक टेम्पु असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें दलछपरा निवासी गुलशन साहनी अपनी पत्नी की प्रसूति करवाकर बलिया से आ रहे थे । कोलनाला सुरेमनपुर मार्ग पर घर पहुचने से पहले ही पलट गयी। जिसमें प्रसूति महिला और उसके परिजन घायल हो गये। स्थानीय निवासी भेाली साहनी के द्वारा तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  रेवती में भर्ती करवाया गया।

 गांववालो का कहना हैं कि कई बार सड़क बनवाने के लिए नेता और अधिकारी को आवेदन किया गया,लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही हैं । हर दिन तीन पहिया और दो पहिया वाहनो के साथ दुर्घटना होती हैं। लेकिन किसी भी नेता और अधिकारी इस पर संज्ञान नही लेते

 


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post