परिखरा निवासी ने शिकायत
किया हैं कि उसके पुत्र के साथ नौकरी के
नाम पर ठगी हुई हैं । पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
कर दिया हैं।
बलिया।। बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के
अरविन्द कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगया हैं कि उनके पुत्र अदित्य
पांडेय के साथ ठगी हुई हैं । शासन के अमृत
योजना में लिपिक के पद नौकरी दिलाने के लालच देकर नागरा थाना क्षेत्र के कोदई
निवासी एक जालसाज द्वारा फार्म भरवाया गया। इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर कई
बार किस्तो में एक लाख सैंतालीस हजार पांच सौ चालीस रूपया बैंक अकाउंट में जमा करवाया A पैसे लेने के बाद फर्जी
नियुक्ति पत्र दिया गया।
पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज किया हैं । थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया हैं । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से