Ballia News in Hindi: पूर्व फौजी ने गोली मारकर की आत्महत्या , पुलिस जांच में जुटी



हरेन्द्र सिंह लगभग 10 वर्ष पूर्व बीएसएफ से सेवानिवृत होकर घर पर विधवा बहू और दो नाती के के साथ रहते थे। पत्नी और दो पुत्रो के मौत के बाद हरेन्द्र सिंह साथ में रहते थे। आये दिन बहू के बीच विवाद रहता। नराज होकर कभी ससुर अपनी बेटी के यहा कभी बहू अपने मायके चली जाती थी, भाई के तहरीर पर पुलिस जांच मे जुटी हैं।

 


बलिया (रसड़ा) कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण निवासी रिटायर बीएसएफ के जवान हरेन्द्र सिंह गुरूवार को अपने लाइसेंसी बन्दूक से खुद के गोली मारकर आत्म हत्या कर लिय। गाली लगते ही मौके पर मौता हो गयी । इसकी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहूची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर  पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं।

पत्नी और दो बेटे की हो चुकी हैं मौत

हरेन्द्र सिंह लगभग 10 वर्ष पूर्व बीएसएफ से सेवानीवृत होकर घर पर रहते थे। पत्नी और दो बच्चो के मौत के बाद रिटायर जवान अपनी  विधवा बहू और दो नाती के साथ रहते थे। लोगो का कहना हैं कि  आये दिन सासुर और बहू मेें विवाद होत रहते थे । इससे नराज होकर कभी सासुर अपनी बेटी के यहा चले जाते थे, कभी बहू नराज होकर मायके चली जाती थी। गांव वालेा के कहना हैं कि दो दिन पूर्व दोनो में विवाद हुआ । विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुच गया था। परिवारीक कलह से तंग आकर अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मारकर अत्म हत्या कर ली।

गोली चलने की अवाज सुनकर आस पास के लोग पहुचें तब तक हरेन्द्र सिंह दम तोड़ दिया था। इसकी सूचनारसड़ा पुलिस की दी गयी। घटना स्थल पर क्षे़त्राधिकारी फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम निहार नंदन दल वल के साथ पहुच गये और लाइसेंसी बन्दूक के साथ साथ जरूरी कगाज अपने कब्जे मे ले लिया।

मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस मुख्य घटना की कारणो के जांच में जुट गयी हैं । गांव में तरह तरह की बाते हो रही हैं।  


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post