Bihar Politics News: CM नीतीश NDA में वापसी ? जाति जनगणना पर मिला समर्थन केन्द्रीय मंत्री का

सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को लेकर केंद्र की राजनीति के लिए काफी चर्चे में हैं। वही सीएम को लेकर केंद्रीय मंत्री राम दास आठवले  ने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए में वापस आ जाना चाहिए

पटना।। केंद्रीय मंत्री राम दास आठवले शनिवार को पटना पहुचे, इस दौरान  उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ हम लोगो के अच्छे संबध हैं। वही बेंगलुरु में विपक्ष के गठबंधन का नाम पर इण्डिया रखने पर खुश नही हैं। क्योकि यह नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखा हैं। उन्होने कहा कि मुंबई में होने जा रहे विपक्षी दलो के बैठक में नही जाना चाहिए, बहिष्कार कर एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि नीतीस कुमार के साथ हम लोगो के अच्छे संबंध  हैं। बीजेपी नीतीश कुमार के महत्व नही देती तो कम सीट आने के बाद भी मुख्यमंत्री क्यो बनाती। विपक्ष के पास प्रधान मंत्री का चेहरा नही हैं।

रोहणी कमेटी की जाति अधारित गणना होनी चाहिए- राम दास आठवले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाये बढ़ गई हैं।  दलितों के लिए और योजनाए बनाने की  जरुरत हैं। राज्य में इंटरकास्ट मैरज बहुत का हैं। इस पर बिहार सरकार एक लाख तो केंद्र  सरकार 2.5 लाख रुपये  देती हैं।

आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय  से जाति आधारित गणना की मांग करती रही हैं। इस बार होने वाली जनगणना में जाति को शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से पार्टी ने की हैं।




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 
7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post