ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई टीम के सदस्य सभी उपकरणों के साथ सुबह सुरक्षा बलो के मौजूदगी में अदालत के आदेश के अनुसार सर्वे शुरू कर और रिपोर्ट तैयार करेगें।
वाराणसी।। ज्ञानवापी
परसिर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से वैज्ञानिक सर्वे कराने के काम सोमवार
को सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा। जिला जज की अदालत ने बीते शुक्रवार को सुप्रीम
कोर्ट के आदेश से सील किए गए वुजूखाने के
क्षेत्र को छोड़कर पूरे परिसर को सर्वे कराने के आदेश दिया था। इसकी रिपोर्ट चार
अगस्त तक पेश करने का आदेश भी दिया था। रिपोर्ट जमा करने के दिन ही मामले की
सुनवाई होगी।
अदालत जो फैसला देगा उसका
पालन किया जायेगा- कमिश्नर
कमिश्नर कौशल राज शर्मा
जिलाधिकारी एस राजलिंगम और एएसआइ टीम के साथ पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के कैंप
कार्यालय पर बैठक की। बैठक में दोनो पक्ष के वकील शामिल हुए।
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद
के वकीलों ने जिला जज के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हैं और सोमवार को
सुनवाई भी हैं। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि शीर्ष अदालत को जो भी फैसला आएगा
उसका पालन किया जायेगा। सर्वे का वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जायेगी।
उन्होने बताया कि अदालत
के फैसले के बाद एएसआइ के टीम सर्वे को लेकर तैयारियो के साथ यहा आयी हैं।
रिर्पोट सौपने का अन्तिम समय चार अगस्त है
चार अगस्त को सर्वे के
रिपोर्ट अदालत को सौपने है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सर्वेके दौरान अतिरक्त
सुरक्षा बल को बुलाया गया हैं। सुरक्षा बलो की तैनाती ज्ञानवापी के आस पास रहेगी।
जिला जज अजय कृष्ण
विश्वेशने अपने आदेश में कहा था कि एएसआइ वैज्ञानिक विधि से जांच और सर्वेक्षण कर
पता लगााए कि क्या परिसर मे मौजूद इमारत हिन्दू मंदिर के ढांचे में बनी है।
उन्होने आदेश में
ज्ञानवापी परिसर में जो भी निर्माण व साक्ष्य है। उनकी जांच की जरूरत बताते हुए
खंभो, दीवार, चबूतरा , तहखाना, गुंबद समेत सभी जगहो की जीपीआर (ग्राउंड पेनिटेªªटिंग रडार) या अन्य विधि
से जांच सर्वेक्षण कर आदेश दिया था। जांच के दौरान साक्ष्य का नुकसान न हो इसका
विशेष ध्यान रखना हैं।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से