Hajari Court In News:दिल्ली की हजारी कोर्ट में वकीलो में बहस के बाद चली गोली


दिल्ली की हजारी कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आयी हैं । इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नही हैं। वकीलो के आपसी बहस के दौरान गोलवारी हुई हैं।घटना के बाद मौके पर पुलिस वल तैनात किये गये हैं।



नई दिल्लाी।। दिल्ली के कोर्ट में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आयी। तीस हजारी कोर्ट में वकीलो के आपसी बहस और झगड़े का एक वीडियो सामने आया हैं। घटना में किसी की घायल होने की खबर नही हैं। हलांकि घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में दोपर में जानकरी मिली गोलावारी की घटना हुई हैं। इस घटना में कोई घायल नही हुए हैं । अब स्थिति समान्य बनी हुई है और कानूनी कारवाई की जा रही हैं।

इस घटना की वीडियों  सामने आयी हैं जिसमे दो वकील दिख रहे है। गोली चलाने वालो में एक  मनीष शर्मा हैं जो बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं। दूसरे का नाम पता नही चला हैं।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post