Hardoi News In Accident:तेज रफ्तार बोलोरो ने मारी टक्कर , मां की मौत

1-    


हरदोई। जिले में बघौरी  चैराहा से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे मां बेटे को पीछे से तेज रफ्तार बोलोरो ने टक्कर मार दी। टक्कर  लगते ही महिलाा गंभीर रूप से घायल हो गयी। बेटे को कम चोट लगी। महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी।

2-    जानकारी के अनुसार बघौली थाना के राव बहादुर निवासी रामाधार सोमवार की शाम को मां हरि प्यारी (70½ को लेकर बघौली चैराहा दवा दिलाने गए थे। दवा लेने के बाद बाइक से दोनो मां- बेटे घर लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक असंतुलित होकर गिर गयी । मां को अधिक चोट लगने के कारण परिजनो ने मेडिकल कॅालेज मे भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान हरि प्यारी की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हेलमेट  नही लगाए थे।  रामधार ने बताया वह पांच भाइयों में सबसे छोटा हैं बघौली थाना अध्यक्ष ज्ञानेश ने बताया कि परिजनो की तरफ से कोई तहरीर नही मिली। तहरीर मिलने पर करवाई की जाएगी।

3-      




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post