हरियाणा
नूंह में शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायो के बीच आपस में भिड़त हो गई। इस दौरान
पत्थरवाजी हुई और 30 से अधिक गाड़ियो को जला दिया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू की गई हैं
और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया हैं।
हरियाणा।।
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई भगवा यात्रा के दौरान
पथराव की घटना के बाद तनाव फैल गया। हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई हैं। जबकि
10 पुलिस कर्मी घायल हो गए है। कानून बनाये रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू लगू कर दियक गया हैं।
सीएम
खट्टर ने की शांति की अपील
मेवात
और सोहन में हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल जानता से शान्ति की अपील की। खट्टर ने
कहा कि बातचीत से सभी विषय का हल निकल सकता हैं। सभी नागरिक समज हित में .योगदान
दे।
पूर्व सीएम ने की शांति की अपील
हिंसा
के लेकर पूर्व सीएम भूपेद्र सिंह हुड्डा अपील जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग
शाति बनाये रखे। शांति और भाई चारे बनाए रखे। और आगे कहा कि लोंग अफवाह और हिंसा
से बचे।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से