सोहना
में तनावपूर्ण होने पर हिन्दू संगठनो से जुड़े लोगो ने बाजार बंद करा दिया। जबकि
मार्ग के साथ दुकनदारों ने खुद ही बंद कर दिया।
हरियाणा।।
हरियाण के नूंह को शोभा यात्रा के दौरान
हुए बवाल के बाद पूरे मेवात क्षेत्र मे हालत बिगड़ने लगे। सोहना में भी आगजनी की
खबर सामने आई तो वही तावडू भी इससे अछूत नही रहा। उपमंडल के गांव सीलखो में कुछ
युवाओ पर हमला की सूचना के बाद पुलिस पहुची, जहां सरकारी वाहन पर पथराव कर दिया।
इलाके
में स्थिति तनावपूर्ण होने पर हिन्दू संगठनों से जुडे लोगो ने मुख्य बाजार को बंद
कर दिया। जबकि मार्ग के साथ दुकनदारों ने खुद ही बंद कर दिया। पटौदी चौकी पर भारी
भीड़ जमा हो गई। लेकिन कुछ स्थानीय लोगो ने पहुचकर शांति की अपील की जिसके बाद लोग
अपने अपने घर की तरफ चले गये।
हालांकि
कुछ देर बाद ही सोहन मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के समीप एक पुलिस पीसीआर पर हमला हो
गया। जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से