KANPUR NEWS :छात्राओ के अश्लील फोटो बनाने पर दो सगे भाईयो पर FIR दर्ज




कानपुर ।। एक स्कूल की छात्रा और शिक्षिका के फोटो से छेड़छाड़ कर एक अश्लील बनाकर प्रचलित करने के मामले मे गुजैनी पुलिस ने दो सगे छात्र भाई और पिता को आईटी एक्ट के तहद गिरफ्तार किया हैं। अब तक जांच में अलग अलग सात आईपीे एड्रेस मिले है। पुलिस जांच कर रिर्पोट बाल कल्याण बोर्ड को भी भेजेगी । साथ ही ये भी जांच कर रही हैं कि छात्र और उसके सहपाठी किस उद्देश्य से कर रहे है। कही किसी रैकेट के संपर्क में तो नही हैं । जो कहने पर कर रहे है।

बर्रा विश्वबैंक क्षे़त्र के निवासी व्यक्ति के अनुसार 14 बर्षीय पहले जरौली स्थित स्कूल में आठवी में पढती थी। उस समया क्लास में 15 बर्षीय छात्र भी पढ़ता था। वहा सहपाठीह छात्र ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाया था। उसे चलाने के लिए अक्सर वह किसी न किसी का मोबाइल चलाने के लिए मांगा लेता था। छात्र ने उसका भी मोबाईल भी इस्तेमाल किया था। जब वहा नौवी कक्षा में पहुची तो उसका स्कूल बदल गया। कुछ दिन पहले जब छात्रा ने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम खोला तो खुल गया । यह देखकर होश उड़ गया।

आरोपी छात्र एक नौवी और एक 11वी का हैं। नौवी के छात्र छात्राओ केा मोबाइल लेकर गैलारी से फोटो निकालकर 11वीं के छा़त्र के मोबाइल पर भेज देता था। और वह उस फोटो को अश्लील बनाकर उसे वापस भेजता था। जब कि तीसरा छात्र नवीे छात्र का भाई है। वे लोग कही आर्थिक लाभ के उद्देश्य  से ब्लैक मेल तो नही करना चाहते थे। पुलिस जांच कर रही है।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post