Kanpur News In Hindi: समाज कल्याण अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप , जांच कमेटी बनाकर आरोपो की होगी जांच




कानपुर।। समाज कल्याण अधिकारी पर लाखो रूपयेे भ्राष्टाचार करने का आरोप लगा हैं प्रमुख सचिब समाज कल्याण विभाग,निेदेशक समाज कल्याण को शिकायत भेजकर जांच सिविल कोर्ट के वकील ने जांच कराने की मांग की थी। निेदेशक ने सीडीयो सुधीर कुमार को जांच कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी।

 

 एक बर्ष तक जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनात रही प्रज्ञा पाण्डेय लगातार किसी न किसी मामले में चर्चा में रही हैं । वर्तमान में शासन ने तबदला कर प्रयागराज का समाज कल्याण अधिकारी बना दिया हैं।

 बीते फरवरी माह में सामूहिक विवाह में घटिया सामग्री देने की शिकायत पर जांच बैठी थी। जिसमे फर्म दोषी पाई गई थी। जिसमें फर्म बलैक लिस्ट कर 25 लाख की कटौती कर भुगतान किया गया था।

कमीशन के विना भुगतान नही

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलो के शिक्षको द्वारा कमीशन ने देने पर एरियर भुगतान नही किया गया। करीब 17 आरेाप लगे हैं। शासन के निर्देश पर सीडीयो ने डीसी मनरेगा रमेश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कमेटी में शामिल किया हैं । जांच रिर्पोट शासन को भेजी जायेगी




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post