कटनी (24 जुलाई) श्री बधाई उत्सव कमेटी की वार्षिक बैठक दधिकांदो महोत्सव के संदर्भ में श्री सुक्खन अखाड़ा में 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को श्री प्रेम प्रकाश दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष दधिकांदो महोत्सव 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें भगवान श्री की शोभायात्रा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ पूर्व वर्षो की भांति निकाली जावेगी, बैठक में नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया
संरक्षक मंडल:- सर्व श्री राजू अग्रवाल ,राजू खंडेलवाल,
बिहारी
लाल सोनी, अनिरुद्ध अग्रवाल ,ओमप्रकाश टुडहा, गणेश मोर,
, पदम
त्रिपाठी मामा ,सुरेश सराफ, पंकज त्रिसोलिया मनोहर मनोज, विपुल
कोटक, अजय सरावगी, रम्मू बिलैया ,प्रमोद जैन,
विनीत
चौदहा ,जितेश बिलैया
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से