Katni News CM:मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम रीठी में हुई समीक्षा बैठक का आयोजन, सीईओ ने पुख्ता इंतजाम और व्यवस्थाओं के दिए निर्देश


कटनी (24 जुलाई)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विकासखंड रीठी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।  जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा खंड स्तरीय अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल में ग्रामीणों और हितग्राहियों के आवागमन, बैठक व्यवस्था, पेयजल एवम् अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए थे। तत्संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा खंड स्तरीय अधिकारियों, सचिव और रोजगार सहायकों से मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन को लेकर की गई तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा करते हुए जनपद सीईओ श्री मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल तक ग्रामीणों और हितग्राहियों को सुगमता पूर्वक पहुंचाने, शुद्ध पेयजल एवं एवं अन्य समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सचिव रोजगार सहायकों और अन्य अधिकारियों को दिए। श्री मिश्रा ने शुक्रवार,27 जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों को अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए, तथा किसी भी प्रकार के अवकाश स्वीकृत नहीं करने और पूर्व से स्वीकृत अवकाश निरस्त किए जाने के निर्देश भी दिए। श्री मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर रहकर निर्देशों का पालन कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सीईओ श्री मिश्रा ने सख्ती से कहा की लापरवाही बरतने वाले लोक सेवकों को कड़ी कार्यवाही करते हुए बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सहायक यंत्रीप्रभारी खंड पंचायत अधिकारी रामचंद्र गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ पटेल, पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री, सचिव ,रोजगार सहायको और कार्यालयीन स्टाफ की मौजूदगी रही।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post