katni News: बिलहरी के आठ अपात्र पीएम आवास हितग्राहियों के चयन में लापरवाही पड़ी भारी


कटनी (24 जुलाई) - जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी की ग्राम पंचायत बिलहरी की तत्कालीन सचिव रंजीता तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश किए हैं। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बिलहरी के उपसरपंच विनोद शंकर शर्मा के शिकायती आवेदन पर गठित जांच दल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सचिव श्रीमती तिवारी द्वारा वर्ष 2020- 21 में शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के चयन में लापरवाही बरतते हुए आठ अपात्र हितग्राहियों का चयन और प्रकरण स्वीकृत कर राशि जारी किया जाना पाया गया।  जिससे शासन को सात लाख रुपयों की वित्तीय क्षति हुई। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा सचिव ग्राम पंचायत रैपुरा, तत्कालीन सचिव बिलहरी श्रीमती तिवारी को अनुपातिक 2.33 लाख रुपए की वसूली राशि अधिरोपित कर जमा किए जाने का अवसर भी दिया गया। किन्तु श्रीमती तिवारी द्वारा वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना,स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत कृत्य किए जाने के कारण सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया है। निलंबन अवधि में श्री मति तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post