Katni News :संयुक्त कर्मचारी संगठनो का धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपा

कटनी।।मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी संघ मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश राजस्व संघ मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन जिला कटनी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रांतीय आव्हान  अपनी 17 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु 06 संघठन का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला कलेक्टर के सामने आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख मांगे लिपिक  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे मे सुधार समय मान वेतनमान मे संशोधन पदोन्नति पुरानी पेंशन लागू करना पेंशनरों को मंहगाई भत्ता व 42% करते हुए बकाया राशि का भुगतान करने दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी को सातवां वेतनमान का लाभ नियमितीकरण अंशकालीन रसोइया कर्मचारियों का वेतन कलेक्टर दर या दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा जाना आदि हैं यदि शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो समस्त कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश दिनाँक 04 अगस्त 2023 को लेकर आंदोलन करेंगे व इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्य प्रदेश शासन की होगी कार्यक्रम में संघों के जिलाध्यक्ष अनंत तिवारी महेंद्र तिवारी पूर्णेश उइके अवधेश दाहिया आदिल खान पदाधिकारी अनिल खम्परिया अजय गौतम  एड. अंजुला सरावगी बजाज  विधि सलाहकार राकेश जासूज धर्मेन्द्र राज मोहित बर्मन हरीश सौरभ सिंह ज्ञानेन्द्र पांडे मनोज दाहिया राकेश मनोज अजमुद्दीन विपिन राम नरेश राम लोचन सतीश अविनाश प्यासी सुभाष महोबिय  पवन खत्री भूपेंद्र सैम बबली पांडे अंजु नायक वी के पांडे मदन चौरसिया मोहन सोनी सदानंद जितेंद्र राम शंकर विष्णु लता खरे सुरजीत मथुरा रत्ना शकुन उषा अभिषेक लकी सरमन तिवारी धर्मेन्द्र त्रिपाठी नवनीत चतुर्वेदी ज्योति व सभी तहसील ब्लॉक के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर अपना विरोध जताया एवं तहसीलदार मैडम को ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

Previous Post Next Post