कटनी।(30 जुलाई )स्थानीय राज पैलेस में समाज वादी पार्टी म.प्र. के प्रभारी एंव पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कटनी में प्रथम नगर आगमन पर गर्म जोशी से स्वगात किया गया। इस अवसर पर मंचाशीन अतथिति श्री व्यास गौड का स्वागत एडवोकेट श्री पन्नालाल त्रिपाठी जी द्वारा पुष्पहारों एंव शाल श्रीफल से स्वागत किया गया स्वागत के क्रम में श्री महेन्द्र मिश्रा,धर्मपाल यादव, राजेश दुबे, राकेश कुमार सिह रिटार्य जज सपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। म.प्र. के प्रभारी श्री व्यास गौड ने इस दौरान अपने उदबोधन में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष श्री पन्नालाल त्रिपाठी को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन करें चारों विधान सभा सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी, वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन करें, क्योंकि यह चुनाव बहुत ही प्रतिष्ठा का चुनाव है। टिकट के वितरण के नाम पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी बजनदार होना चाहिए जिसकी समाज में प्रतिष्ठा हो टिकट वितरण में किसी भी प्रकार का पार्टी फंड के नाम पर कोई लेनेदेन किसी भी प्रकार का नही होगा, उदबोधन के दौरान रिटार्य जज राकेश सिंह ने व्यास जी का समर्थन किया सपा नेता पन्ना लाल त्रिपाठी द्वारा अभार व्यक्त किया गया कार्य क्रमाक का सफल संचालन अनुरूद्ध बजाज द्वारा किया गया,कार्यक्रम दौरान सपाके सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री व्यास द्वारा कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर अपनी ती श्री से महती भूमिका निभाने कि अपील की गई।
कार्यक्रम मे राजकुमार बख्सी एडवोकेट, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार दासवानी, फुलचंद्र लोधी, अरविन्द जैसवाल, सुभाष मालाकार, रविंशंक पांडे, रविशंकर वाजपेयी, शिवम बहरे, एच. पी राव, नारायण विश्वकर्मा, कौशल किशोर गुप्ता, यूपी सिंह, राकेश चौदहा, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारवार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जबाव देते हुए श्री व्यास ने कहा कि 15 दिनों के अंदर जिलाअध्यक्ष पद पर श्री पन्नालाल त्रिपाठी जी की नियुक्ती होगी।