Katni News:संयुक्त कर्मचारी संघ का आगामी एक दिवसीय आन्दोलन




कटनी।।
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के द्वारा श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज एडवोकेट एवं संघ की विधि सलाहकार को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया और विधि सलाहकार के माध्यम से संयुक्त कर्मचारी संगठनो ने 17 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के नाम से सौपा। इसके बाद जिला कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 04 अगस्त 2023 को होने वाले आंदोलन  में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एक  दिवसीय  आवकाश लेकर शामिल होगे। बैठक मे महेन्द्र  दाहिया ,पूर्णेश उइके ,अनिल खम्परिया, अजय गौतम, मनोज श्रीवास, मोहित बर्मन, मनोज ज्ञानेन्द्र पांडे ,अजमुद्दीन शाह, हरीश बेन व अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post