Maharasht Politics:घर घर मटन बटवाने के बाद भी चुनाव हार गये ,लेागो के बीच विश्वास पैदा करने से चुनाव जीते जाते हैं



महाराष्ट्रªª।। केन्द्रीय  मंत्री नितिन गडकारी ने कहा कि वोटर बहुत होशियार होता हैं । खाता सबका हैं लेकिन करता अपने मन का। जिसे वोट देना होता हैं उसी को देता है। केन्द्रीय मंत्री गडकारी ने कहा कि एक बार लोगो के बीच एक-एक किलो मटन बांटा था फिर चुनाव हार गये। वोटर बहुत समझार और जागरूक होता हैं।

यह बाते रविवार को महाराष्ट्रª राज्य शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में चुनाव जीतने के तरीके पर बोल रहे थे। आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए बड़े बड़े होर्डिग लगाया जाता हैं। और पैसा बाटा जाता हैं फिर भी चुनाव हार जाते हैं । चुनाव प्रलोभन से नही जानता के बीच प्यार और विश्वास पैदा करने से जीता जाता है।

कई लोग विधायक और संसद के टिकट मांगते हैं- नितीन गडकारी

गडकारी ने कहा कि कई लोग विधायक का टिकट मांगते हैं कहते हैं विधायक नही तो सांसद के टिकट दे। नही तो  एमएलसी बना दो ये नही हो सकता तो आयोग दे दो। ये सब नही दे कर सकते, तो मेडिकल कालेज ही दे दो। इससे देश नही बदलेगा।

 




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post