मणिपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का इण्डिया के घटक दल
के 20 सांसदो
का एक डेलिगेशन आज शनिवार को रवाना हो गया। डेलिगेशन में उत्तर प्रदेश के प्रमुख
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के संसद भी शामिल हैं।
लखनऊ।। विपक्षी गठबंधन इण्डिया कि के घटक दल के 20
सांसद शनिवार को मणिपुर का दो दिवसीय दौरा पर हैं। दल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की
जमीनी स्तर पर स्थिति को आकलन करेगें और समस्याओ के समधान के लिए सरकार और संसदो
को अवगत करायेगें। उत्तर प्रदेश प्रमुख दल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के
भी एक-एक सांसद जाएंगे।
यूपी में सपा और रालोद के गठबंधन पहले से हैं और इण्डिया के
हिस्सा हैं। विपक्ष के 20
सांसदो मे सपा के जावेद अली खान और रालोद से पार्टी प्रमुख जयंत चैधरी मणिपुर
जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चैधरी , गौरव गोगाई और फूलोदेवी
नेताम , जनता
दल(यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और अनिल हेगड़े , तृणमूल कांग्रेस की
सुष्मिता देव , झारखण्ड
मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी ,
द्रमुक
की कनिमोई , राष्ट्रवादी
कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल झा राष्ट्रीय
जनता दल के मनोज कुमार झा ,
रिवोल्यूशनरी
सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी थिरूमालवन , शिवसेना (उद्वव) के सावंत , भाकपा के संदोश कुमार , माकपा के एए रहीम , आप के सुशील गुप्ता , द्रमुक के डी रवि कुमार और आईयूएमएम के ईटी मोहम्मद बशीर
शामिल होंगे। इससे पहले लोक सभा के उप नेता गौरव गागोई ने मणिपुर हिंसा की उच्च
न्यायलय के सेवानिवृत न्यायधीश से जांच कराने की मांग की। कहा कि अभी भी मणिपुर
में सब कुछ ठीक नही हैं भाजपा गलत तस्वी पेश कर रही हैं जब कि हिंसी अभी जारी हैं।
कांगे्रेस प्रवक्ता और राज्य सभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने कहा
कि विपक्ष के गठबंधन दल मणिपुर में शान्ति की बहाली के लिए प्रयास करेगें। और 20 सांसद के प्रयास के तहत 29&30 जुलाई का दौरा करने के साथ राज्यपाल
अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगे।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से