गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मोदी सरनेम के मामले में
राहत न मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा हैं। प्रियंका
ने कहा कि अहंकारी सरकार चाहती हैं कि विपक्ष सवाल न पूछे लेकिन हम सवाल पूछते रहेंगे।
कितना भी दबाने की कोशिश कर ले दबेगा नही।
नई दिल्ली।। राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से राहत से नही मिलने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान आया हैं। केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अहंकारी सरकार चाहती हैं कि हम सवाल नही पूछे लेकिन हम सवाल पूछते रहेंगे। प्रियंका गांधी ने ट्विीटर पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि राहुल गांधी जनता के अवाज उठाते रहेंगे और इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार है। जनता का दर्द बांटते हुए डटे रहेंगे।
(2/1)
अहंकारी सत्ता चाहती
हैं कि जनता के हितो के सवाल न उठाये, युवाओ की के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानो की भलाई की अवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिको के समान के सवाल को न उठाया जाए।
(2/2)
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से