PARLIAMENT MANSOON : इण्डिया गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी


विपक्षी दल इण्डिया को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लोक सभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी।

नई दिल्ली।। आज संसद के मानसून सत्र के पांचवा दिन हैं । बीते चार दिनो से सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। आज बुधवार को विपक्षी दलो के द्वारा केन्द्र सरकार कि खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दी है।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलो ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। और कांग्रेस ने अपने संसदो को व्हिप जारी किया।

बतादे कि विपक्ष की मांग हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आये और मणिपुर पर खुद बयान दे, जबकि सरकार का कहना हैं कि  मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं , लेकिन विपक्षी दल एक नियम के तहत चर्चा के लिए दबाव बना रहा है।


सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post