लखनऊ।। उत्तर प्रदेश से बाहर पैर पसार रही समाजवादी पार्टी की नजर अब मध्य प्रदेश में हाने वाले विधान सभा चुनाव पर हैं । पार्टी की जनाधार बढ़ाने की कोशिश मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में एक रैली को संबोधित करेगे।
सपा काफी समय से अपनी
गतिविधिया को बढ़ाने में लगी हैं इसी रणनीति के अधार पर हेाने वाला विधान सभा को
मजबूती लड़ेगी।
मध्य प्रदेश में सीधा मुकबला भाजपा और कांग्रेस
से होना हैं। जब विपक्ष को लोक सभा में गठबंधन की संम्भावनाए बन रही हैं, तो सपा को भी
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में अकेले लड़ना सम्भ्व नही हैं। सपा की नजर बुदेलखण्ड
से सटे सीटो पर हैं जहा पर पार्टी धरातल पर जनाधार मजबूत करने में लगी हैं। पिछले
चुनाव 2018 में खजुराहो से चुनावी विगुल फूका था लेकिन नतीजे मुताबिक नही रहे। उसे एक सीट मिली
थी। मुलायाम सिंह यादव के समय 2003
मेें
समाजवादी पार्टी विधान सभा के 161 सीट पर चुनाव लड़ी थी और 7
सीट
जीत ली थीA
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से