प्रयागराज।। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले अजयगढ़ निवासी राम किशोर का बेटा प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास लाज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की करता थां बुधवार शाम वह गमछे का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले में लटक गया।
मध्यप्रदेश से आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 30 बर्षीय छात्र अभिषेक द्विवेदी ने बुधवार
को कमरे में फंदे से लटकर जान दे दी। खबर पाकर कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुची और
जांच शुरू की। खुद खुशी का कारण पता नही
चल सका हैं
मध्यप्रदेश का रहने वाला था छात्र
बताया गया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले कके अजयगढ निवासी राम किशोर का बेट प्रतियोगी प्ररीक्षाओ
की तैयारी करता था । वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास ंसंगम लाज के कमरा नंबर 13 में किराये पर रहता था। बुधवार को फंदे
पर लटक गया। दूसरे छात्र ने दरवाजा खटखटाया तो नही खुला ।
आत्महत्या करने की वजह नही पता चल सकी
टनहोनी के आशंका पर लाॅज
के मालिक पप्पू पटेल ने पुलिस को सूचना दी। मौाके पुलिस पहुची और दरवाजा तोड़कर
भीतर दाखिल हुए। इसके बाद कमरे की छानबीन करते हुए पूछताछ की ।
पुलिस का कहना हैं कि आत्महत्या की वजहा पता नही चल सकी। इसकी
जानकरी परिवार वालो दी गई हैं ।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से