एनडीए में शामिल हेाने के
बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को
कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी के बेटा अब्बास अंसारी हमारे पार्टी का विधायक हैं।
लखनऊ।। ओम प्रकाश राजभार नेे एक कार्यक्रम में संवादताओ
को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी के बेटा अब्बास अंसारी बर्ष 2022 विधान सभा चुनाव हमारे
पार्टी के सिंम्बल पर लड़े थे और विधायक
चुने गये । जब पत्रकारो ने पूछा की उनका
भविष्य क्या होगा तो कहा कि वह सपा के उम्मीदवार थे और हमारे सिंम्बल पर चुनाव लड़े
थे। वह हमारी पार्टी के विधायक हैं। अब देखिए आगे क्या होग।
बता दे कि अब्बास अंसारी
मऊ सदर सीट से सुभसपा के विधायक हैं और इस समय हेट स्पीच के मामले में इस समय
कासगंज जेल में बन्द हैं। गठबंधन में
शामिल होने के बाद उनकी भूमिका क्या होगी।
इस सवाल पर नराज होते हुए कहा कि आप लोेग मेरी पार्टी के मालिक हैं । मैं जो
चाहूंगा वो करूगा। अब्बास अंसारी कि पिता मुख्तार अंसारी इस समय जेल में बन्द है।
राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद अंसारी परिवार का अगला कदम
राज्य सरकार इस वक्त मुख्तार अंसारी के सदस्यो पर शिकंजा कसती जा
रही है। ऐसे में अब्बास असारी का क्या होगा । ओपी राजभर ने पिछले चुनाव समाजवादी
पार्टी के गठबंधन के साथ लड़ा था। और उसके
छह विधायक हैं । राजभर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के जातिगत गणना की तारीफ
किया हैं। और कहा हैं संविधान में भी
डाॅक्टर भीम राव अम्बेडकर ने हर 10 साल में जातिवार गणना का
व्यवस्था हैं। हम जनगणना के पक्ष में हैं पिछे नही हटेगें।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से
Wah
ReplyDelete