लखनऊ।। समाजवादी
पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर सवाल
उठाते हुए कहा हैं कि अगर सर्वे हो रहा तो सभी हिन्दू मंदिरो का सर्वे होना चाहिए
, सपा नेता ने दावा किया था कि कई मंदिर बौद्ध मठो को तोड़कर बना हैं, साथ ही बदरी
नाथ धाम भी 8वीं शताब्दी बौध मठ था। जिसे शंकराचार्य ने हिन्दू मठ बनाया। अगर एक
की बात चलेगी तो सभी की बात होनी चाहिए। गड़े मुर्दे नही उखड़ना चहिए।
सपा
नेता के इस बयान से बवाल मचा गया हैं इस पर नेताओ का बयान आने लगा।
डिंपल
यादव हमारी संस्कृति से तालुक रखती है- पुष्कर सिंह
उत्तराखंड
के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आपत्ति
जताई और कहा कि बदरी नाथ धाम का जिक्र आदिकाल से हमारे पुराणो में होता आया हैं।
बयान की निंदा करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी
डिंपल यादव भी हमारी संस्कृति से भली भांति परिचित हैं, डिंपल यादव को स्वंय जबाव
देना चाहिए।
स्वामी
प्रसाद का विशुध्द राजनीतिक बयान- मयावती
बहुजन
समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने श्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा और कहा हैं कि समाजवादी
पार्टी के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य
का ताजा बयान कि बद्रीनाथ सहित अनेको
मंदिर बौध्द मठो को तोड़कर बनाये गये हैं
तथा आधुनिक सर्वे अकेले ज्ञानवापी मस्जिद का क्यो बल्कि अन्य प्रमुख
मन्दिरो का भी होना चाहिए, नए विवादो को जन्म देने वाला यह विशुध्द राजनीतिक बयान
। आगे कहा कि श्री मौर्य लम्बे समय तक
बीजेपी सरकार में मंत्री रहे, तब उस समय सरकार व पार्टी पर दबाव क्यो नही बनाया।
और चुनाव के समय ऐसा धार्मिक विवाद पैदा करना उनकी व सपा की घिनौना राजनीतिक नही
तो क्या हैं। मुस्लिम समाज इनके बहकावे में आने वाला नही है।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से