कटनी(अनिरुद्ध बजाज) कांग्रेस नेता राम किशोर यादव ने नगर निगम और अधिकारियों से मांग किया है की बाल गंगाधर तिलक वार्ड एक रंधेलिया पेट्रोल पंप पन्ना मोड़ से इंदिरा नगर चौराहे तक सड़क के बीच-बीच लगे विद्युत पोल एवं डिवाइड पूर्णता क्षतिग्रस्त हैं इन विद्युत पोलों में कई बार बड़े वाहन फोर व्हीलर वाहन एवं अन्य छोटे वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं एवं उसमें बैठे लोगों भी पूरी तरह लहू लोहान हो गए हैं विद्युत मंडल के अधिकारियों मान्य कलेक्टर महोदय एवं नगर निगम अधिकारियों से अनुरोध है की तत्काल इन टेढ़े मेढ़े क्षतिग्रस्त विद्युत फूलों को हटाया जावे एवं क्षतिग्रस्त डिवाइडर मरम्मत कराई जावे ताकि आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को रोका जा सके ,
सड़क पर बिजली के खंभे मरम्मत नही होने पर आंदोलन की चेतावनी -राम किशोर यादव
byसुरेन्द्र मौर्य
-
0