जनमत के साथ पार्टी से टिकट मांगूगा-संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।।विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र खुद की अगनी परिक्षा ले रहे हैं विश्व मे पहली वार ऎसा होने जा रहा है जब कोई जन प्रतिनिधि चुनाव लडने से पहले जनमत के माध्यम से जनता से अपनी योग्यता पुछे। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र ने अगनी परिक्षा देते हुए जनमत जानने के लिए व्यक्तिगत चुनाव करा रहे हैं जिसमे जनता बताएगी की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक चुनाव लडे या नही। जनमत की तैयारियों मे कोई कसर नही छोडी जा रही। संजय सत्येंद्र पाठक ने अपनी विधानसभा छेत्र मे मांग से अधिक विकास कार्य किए प्रत्येक व्यक्ति की हर तरह से आर्थिक मदद की इलाज की बात हो या बेटी के विवाह की या फिर किसी भी तरह की मदद संजय सत्येंद्र पाठक ने कभी न नही कहा हमेशा लाखो करोड़ों पानी की तरह बहाते हुए अपने लोगों की मदद की। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पहली बार नही बल्कि इससे पहले भी उन्होंने जनमत के बिना कोई कार्य नही किया इससे पूर्व मे भी जब कांग्रेस छोडने की बात आई थी तब भी विधायक ने जनमत का निर्णय सर्वोपरी रखा था हा यह बात अलग है की इस वार श्रीपाठक ने अलग अंदाज के साथ जनमत का निर्णय लिया है वही बता दे की विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र को अपना परिवार माना और सभी को परिजन मानते हुए कार्य किया है अब बारी परिजनो की है।
जनमत का सिलसिला हुआ प्रारम्भ बुजुर्गों से

जनमत का निर्णय जानने के लिए संजय सत्येंद्र पाठक ने व्यक्तिगत मतदान व्यवस्था की जिसका शुभारंभ बुजुर्गों से किया गया बंजारी निवासी व संकटमोचन आश्रम के संरक्षक राजा पंडित ने पहला मत डालते हुए संजय सत्येंद्र पाठक को आशिर्वाद देते हुए कहा की जनमत की आवश्यकता नही थी संजय सत्येंद्र पाठक तो हमारे परिवार का हिस्सा है और परिवार के पुत्र को हमेशा ही आशिर्वाद मिलता है। जनमत पूरी तरह निश्पक्ष व पारदर्शीता के साथ कराया जाएगा जिसमे बाहरी लोग ही चुनाव की तर्ज पर मतदान कराएगे व मतपेटियों को गणना तक सुरक्षित रखेगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post