ग्वालियर में एक युवक ने चाय बनाने को लेकर विवाद में अपनी पत्नी
की कर दी हत्या कर दी, आरोपी पति को
हिरासत में ले लिया हैं ।
ग्वालियर।। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विश्वविदा्लय
थाना क्षेत्र के थारीपुर
गांव में एक शख्स ने
अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं
पति पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पत्नी चाय बनाने में देर
कर कर दी, इस पर गुस्साए पति ने पत्नी की
गला दबाकर हत्या कर दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की।
मोहित ने पत्नी के जमकर पीटा फिर हत्या कर दी, ससुराल
वालो ने साधना की मौत को संदिग्ध बतायाय़। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गला
दबाकर हत्या की बात कबूल की, दोनो की शादी
2021 में हुई थी। छोटी छोटी बातो पर झागड़ा होती थी।
गला दबाते ही साधना जमीन पर बेहोश
होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई, ससुरालियों ने साधना
के मायका पक्ष को सूचना दी और मौत को संदिग्ध बताते रहे, पुलिस
को भी सूचना दी गई, विश्व विद्यालय टी आई मनीष धाकड़ मौके पर
पहुंचे, फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और जब शव की जाँच की गई
तो मृतका के गले पर कसने के निशान स्पष्ट दिखाई दिए उसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से
पूछताछ की तो मोहित ने पत्नी का गुस्से में गला दबाना स्वीकार कर लिया।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से