Hariyana Nuh News: देश क्रोध और नफरत से आगे नही बढ़ सकता-राहुल गांधी



नई दिल्ली।। नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुए हिंसा की आग की हरियाणा के कई शहरो में पहुच गई हैं, हिंसा में 6 लोगो की मौत हुई हैं जिसमें 2 पुलिस और 4 आम नागरिक शामिल हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्रो में अर्द्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस की 20 कंपनिया तैनात की गई हैं। शहरो में धारा 144 लगाई गई हैं। नूंह की आग को देखते हुए यूपी के 11 जिलो में अलर्ट किया गया हैं।

नूंह में हो रहे हिंसा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोगो से अपील करते हुए कहा हैं कि हिंसा से देश का नुकसान होगा, और कुछ नही। देश में हिंसा और नफरत फैलाना, आपस में लड़वाना , कैसी देश भक्ति ? देश क्रोध और नफरत से आगे नही बढ़ सकता । सभी भारतीय भाई चारा बनाए रखें।




सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post