katni News:श्री 108 शांति सागर रात्रि कालीन पाठशाला का

कटनी।।श्री 108 शांति सागर रात्रि कालीन पाठशाला का स्थापना दिवस आचार्य ज्ञान सागर सभागार में परमपूज्य निर्यापक श्रमण मुनी श्री 108 समता सागर जी महाराज मुनी श्री महासागर जी महाराज गुनी श्री निष्कंप सागर जी महाराज ऐलक मुनी श्री निश्चय सागर जी महाराज के सनिध्य में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर समाज सेवी सुभाष जैन शुभम जैन ( ट्रांस्पॉट) प्रभारी मन्त्री जगदीश देवड़ा अमिता चपरा दीपक सोनी टंडन शंशाक श्रीवास्तव पीताम्बर टोपनानी सुनील उपाध्याय सुरेश सोनी रणवीर कर्ण का सम्मान पंचायत महासभा एवं चार्तु मास धर्म प्रभावना समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया रात्रि कालीन पाठशाला के बच्चों द्वारा तिहाड़ जेल बनी मंदिर नाटिका का मंचन किया गया श्रावक संस्कार शिविर के पुन्यजिक सेठ सुभाष चंद्र जैन सुभम जैन एवं संयोजक समाज सेवी संजय जैन एवं सह संयोजक डॉ. सन्दीप जैन, शैलेश जैन मनोनीत किये गये इस अवसर पर परमपूज्य समता सागर जी महाराज ने बतलाया कि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से देश की जेलों में बंद कैदियों को स्वालंबी बनाने एवं मुख्य धारा से जोडने हेतु जेलो में हाथकरघा लगाये गये कार्यक्रम के प्रारंभ में सिवनी से पधारी महिला मंडल एवं सभी जैन मंदिरो की पाठशाला शिक्षिकाओ द्वारा मंगला चरण किया कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बालक बालिकाओं द्वारा स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत पर आर्कषक पोस्टर लेकर नृत्य प्रस्तुत किये गये तिहाड़ जेल बनी मंदिर के मंचन पर उपस्थित जनसमूह की आँखे भर आयी पूज्य महासागर जी महाराज ने धर्मसभा में बतलाया कि आप बच्चों को संस्कारित करें फास्टफूड न खिलाकर शुद्ध भोजन खिलाये क्योंकि कहा गया कि जैसा खाये अन्न वैसा हो मन पूज्य मुनी निष्कंपसागर जी महाराज ने कहा बच्चों को मोबाइल का उपयोग न करने दे क्योंकि इसका उपयोग करने से बच्चो के मन में दुष्परिणाम आते है ऐलक श्री निश्चय जी महाराज ने कहा बच्चों को संस्कारित करने हेतु पाठशाला भेजे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post