Katni News:संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने अपनी मांगों के समर्थन में 25 अगस्त 2023 सामूहिक अवकाश


कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके प्रांतीय सचिव अजय गौतम मोहित बर्मन मीडिया प्रभारी ने  बताया कि मध्य प्रदेश अधिकारी संयुक्त मोर्चा एवं 06 बड़े संगठनो का संयुक्त संघ के प्रांतीय आव्हान पर अपनी 39 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 25 अगस्त 2023 को सामूहिक अवकाश लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक आंदोलन मे शामिल होंगे मध्य प्रदेश शासन की हठधर्मिता के कारण कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हे यदि इसके बाद भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो 10 सितंबर को व्यापक रूप से भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा 25 अगस्त के सामूहिक अवकाश आंदोलन को सफल बनाने के लिये संघ के पदाधिकारी सौरभ सिंह सचिव राकेश जासूज कार्यकारी अध्यक्ष  एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज विधि सलाहकार मनोज श्रीवास शत्रुघन यादव नीलेश हरीश मनोज दाहिया धर्मेन्द्र बलराम सिंह अजमुद्दीन शाह सतीश पटेल ज्ञानेन्द्र पांडे कमलेश पांडे राकेश सदानंद सुजीत सत्यव्रत हामिद खान राजेश प्रभु दयाल अमृत लाल रत्ना ठाकुर शकुन श्रुति आशा उषा ललित खुशबु राम नरेश रामलोचन सुरजीत जितेन्द्र मिश्रा अभिषेक मनोज डेहरिया शुकल भागवत नरेंद्र अंबिका विपिन नकुल यादव शेख मुबारक शेख ज़मीर  आनंद आशीष शर्मा चन्द्र मोहन सुरेश प्रदीप अमर रामेश्वरम सुमन ज्योति रीना राजेंद्र पूजा कल्पना विजय अन्य सदस्यों ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने संघ की एकता ताकत का प्रदर्शन करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post