Katni News:माधव नगर शासकीय विद्यालय मे रोपे गए51 फल फूल औषधियां के वृक्ष

 
कटनी।।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कटनी  के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद कटनी के संयुक्त तत्वावधान में  प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए कटनी जिले को हरा भरा बनाए रखने वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी मे प्राचार्य एम किरो की अध्यक्षता व श्री पृथ्वी पाल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया इसके  मुख्य संयोजक पूर्णेश उइके  जिलाध्यक्ष व अंजुला सरावगी बजाज विधि सलाहकार थे कार्यक्रम मे 51 फलदार औषधीय पौधे लगाये गये कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य ने संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी उसका महत्व बताया
  अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद  के पदाधिकारियों अनिरुद्ध बजाज मनोज निगम के द्वारा जिलाध्यक्ष पूर्णेश  उइके  का जन्मदिवस पौधा रोपण करके मनाया गया जिनमें संघ के पदाधिकारी सदस्य सर्व श्री मनोज निगम अनिरुद्ध बजाज मनोज श्रीवास अंजुला सरावगी बजाज एडवोकेट विधि सलाहकार धर्मेन्द्र ज्ञानेन्द्र पांडे मनोज दाहिया अजमुद्दीन मोहित सतीश राम लोचन राकेश जासूज वैद्य सुरेंद्र विश्वकर्मा अक्षय बजाज श्याम तिवारी रविशंकर पांडे मनमोहन नायक अंतु गुप्ता मनमोहन शुक्ला अमित श्रीवास्तव शेखर पाठक आशा उषा ज्योति ललिता सुभाष राजा सूर्य वंशी प्रदीप अमर रामेश्वर रामलाल सुमन आदि  ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post