कटनी।।जिला ब्राह्मण समाज कटनी एवं सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के सहयोग से लगातार 4 वर्षों से लगने वाला नेत्र शिविर इस माह की 9 तारीख को लगाया गया, शिविर में लगभग 80 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें 25 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सबको चित्रकूट भेजा गया इस माह का नेत्र शिविर श्री बधाई उत्सव कमेटी के सहयोग से लगाया गया नेत्र शिविर का शुभारंभ
बधाई हो कमेटी के संयोजक प्रेम प्रकाश दीक्षित उपाध्यक्ष पप्पू गर्ग संतोष पांडे समाज के अध्यक्ष अध्यक्ष राजू शर्मा बिल्लू शर्मा विक्रांत शर्मा वरिष्ठ कोषाध्यक्ष वैभव राम त्रिपाठी पूजन के के गौतम के द्वारा किया गया गया!