Katni News In Hindi:जेपीवी डीएवी बना चैंपियन

कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।भारत विकास परिषद कटनी के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता विगत 20 अगस्त को आयोजित की गई जिसमें लगभग आठ विद्यालयों ने भाग लिया था ।
इसमें देशभक्ति पर आधारित हिंदी संस्कृत और प्रादेशिक भाषाओं के लोकगीतों की प्रतियोगिताएं थी 
जिसमें विद्यालय ने तीनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्कृत गायन और लोकगीत प्रस्तुति में प्रथम स्थान एवं हिंदी गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सर्वाधिक अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता।
 उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंन्हा ने बधाइयां प्रेषित की हैं 
विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाइयों का तांता लग गया 
संगीत शिक्षक श्री राकेश जेदिया, शिक्षिका शिल्पी गुप्ता तथा अपर्णा मिश्रा की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
जिनके अथक प्रयासों से यह अप्रतिम सफलता हासिल हुई बच्चों एवं छात्रों के मार्गदर्शन हेतु श्री अमरदीप शर्मा साथ गए थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मेघा पवार एवं जबलपुर से पधारे निर्णायक मंडल के मीनाक्षी शर्मा तरीका श्री संजीव सिंह एवं मिस कनिका ने छात्रों की प्रस्तुति की भावभीनी प्रशंसा की एवं उसे सर्वोत्कृष्ट बताया 
विजयी विद्यार्थियों में हर्षित मिश्रा, पंकज अग्रवाल, समर्थ तिवारी युवराज शुक्ला, अनिका अग्निहोत्री, सुदीक्षा चौरसिया, तन्वी विश्वकर्मा नैतिक सोनी, अक्षत गौतम मयंक तिवारी एवं विट्ठल सोनी ने प्रस्तुति दी ।
 ये विद्यार्थी राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post