Katni News IN HIndi:विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास-श्री यश पाठक


सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम के साथ संपन्न

 


कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।। सायना इन्टरनेशनल स्कूल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा (प्राचार्य सायना इन्टरनेशनल स्कूल) एवं मैनेजैंट प्रतिनिधि रिषि अरोरा के आगमन से हुआ, जिनका स्वागत समन्वयक डॅा॰ लोकेश दुबे, कमल सरेचा एवं श्रीमती रीत मोंगा ने स्कूल बैंड की सुमधुर ध्वनियों के बीच किया । स्वागतोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं स्कूल बैंड की सुंदर प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगान हुआ । तदोपरान्त मुख्य अतिथि सहित छात्र पदाधिकारियों ने चारों सदनों व एन.सी.सी के समूह का निरीक्षण किया । एन.सी.सी सहित चारों सदनों का मार्च पास्ट अपने शौर्य को प्रदर्शित करते हुए निकला जिसके अभिवादन को प्राचार्य महोदय ने स्वीकार किया। जी 20 समिट की थीम पर  चारों सदनों की मनमोहक झाँकियाँ दर्शनीय रहीं। नारी उत्पीडन पर आधारित नुक्कड़ नाटक में छात्रों के अभिनय की खूब सराहना हुई।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विशिष्ट अतिथि के रूप में सायना ग्रुप के वाइस चेयरमैन यश पाठक को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए। अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तदोपरान्त सायना किड्स प्रभारी डाॅ. भारती शर्मा सहित अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में क्लासिकल डांस एवं हिन्दी गायन के उपरांत विद्यार्थियों आराध्य द्विवेदी व लावण्या गुप्ता के ओजपूर्ण भाषण ने समां बाँध दिया। मुख्य अतिथि डाॅ0 शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा व स्वच्छता के साथ नैतिकता पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत की तस्वीर बदल गई है। भारत पहली बार जी-20 की मेजबानी करने जा रहा है।अब हम सैन्य उपकरणों के मामले में न केवल आत्मनिर्भर हो गए हैं बल्कि निर्यात करने में भी सक्षम हैं।विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। जिसे नई दिशा देने के लिए कौशल आधारित शिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। व्यवसाय के  क्षेत्र में नवाचार करते हुए स्आर्टअप का प्रारंभ भी बदलते भारत को दृढ़ कर रहा है। विशिष्ट अतिथि यश पाठक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह सीखने का समय है और आज भारत के पास सबसे बडी युवा शक्ति है जिस सही दिशा देकर श्रेष्ठ भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार किया जा सकता है।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन अंजली शर्मा, रनवीर राज सिंह, वर्धांशी जैन एवं परी तोतवानी ने किया।इस सुअवसर पर सायना स्कूल के प्राचार्य सहित तीनों हाॅस्टलों के बच्चों ने सायना परिसर में वृक्षारोपण किया । स्कूल कैप्टन सृष्टि त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के संयोजक मि. शिवकुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। वंदेमातरम के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर सायना की चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक, पूर्व महापौर एवं सचिव श्रीमती निर्मला सत्येन्द्र पाठक(मम्मी जी), विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक (पूर्व राज्यमंत्री म.प्र. शासन), एम. डी. वरुण गौतम, समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।



सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post