कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।।विजयराघवघर जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत ग्राम चोरा शासकीय उन्यन्न प्राथमिक शाला चोरा कनेरा में 3.14 मिनट में स्कूल बंद हो जाती हैं.
जानकारी अनुसार ग्रामीण से लगी जानकारी अनुसार डेली की बात यही है कि रोज टीचर यहॉ के यहां के इतने टाइम स्कूल बंद करके अपने घरों को चले जाते है और ऐसा भी नही स्कूल जो है टाइम से खुलता भी नही है जबकि बच्चे टाइम से स्कूल आ जाते है और जब तक टीचर स्कूल नही आते, बच्चे खेलते रहते है और अब इसी तरह रहा तो बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है बच्चे न पड़ पा रहे और न ही उनके प्रति कोई ध्यान है,