कटनी।। जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी नियमित आकस्मिक निधि अंशकालीन व रसोइया की 09 सूत्रीय मांगों के निराकरण बावत आज दिनांक 04 अगस्त 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांगे विभागीय परामर्शदात्री की बैठक कराना आकस्मिक निधि भृत्य की नियमित पदस्थापना करने अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालिन का दर्जा देने कलेक्टर दर पर वेतन प्रदान किया जाने रसोइया बहनों का मानदेय का भुगतान वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नियमित भृत्य से साफ सफाई झाड़ू पोछा बेकार के कार्य ना लेकर पदीय दायित्वों के अनुरूप कार्य लिया जाये वेतनमान निर्धारण उच्चतर पद पर कार्य करने का लाभ अन्य संवर्ग की तरह प्रदान किया जाये क्योंकि वर्तमान में अधिकांश कार्यालयों में नियमित भृत्य लिपिकीय कम्यूटर कार्यालयीन कार्य कुशलता पूर्वक कर रहे हैं और शैक्षणिक योग्यता भी रखते हैं ज्ञापन सौपने मे संघ के पदाधिकारी सर्व श्री अजय गौतम मनोज श्रीवास हरीश धर्मेन्द्र मोहित मनोज दाहिया राकेश पांडे अजमुद्दीन नीलेश महेश साहू कमलेश पांडे मोहित बर्मन संतोष रामपाल सिंह. एड अंजुला सरावगी बजाज विधि सलाहकार रत्ना ठाकुर ललिता उषा निषाद ज्योति विमला सतीश राकेश जासूज
राम लोचन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे व जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है