सरकार ने आगनवाड़ी केंद्र में सहायिका की जगह जानवर उपस्तिथि दर्ज कराई
कटनी।।बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 7 इंदिरा नगर में 12:00 बजे का समय है और आंगनबाड़ी बंद पड़ी है ना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पता और नई सहायिका का पता इस केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यालय से प्राप्त ना तो खिलौने का पता और ना ही बच्चों का पता रजिस्टर में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7 मैं जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 170 है परंतु केंद्र में 5 से 10 बच्चे से ज्यादा नहीं आते जबकि भोजन नाश्ता पूरे बच्चों का लिया जाता है और उन्हें बांटा नहीं जाता यहां पढ़ने आने वाले बच्चों को पढ़ाया तक नहीं जाता सम्मानीय महोदय से अनुरोध है एक बार यहां का दौरा कर यहां की व्यवस्था में सुधार करें एवं सबसे गरीब बस्ती होने के नाते इन बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार कराने में मदद करें श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1
Katni News :आगनवाड़ी केंद्र में सहायिका की जगह जानवर उपस्तिथि दर्ज कराई
byसुरेन्द्र मौर्य
-
0