नालंदा विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
कटनी।। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन कटनी के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया I कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ-साथ सरस्वती पूजन के पश्चात महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया I इसके पश्चात प्राचार्य श्रीमती भारती निगम द्वारा ध्वजारोहण किया गया I ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान किया गया I सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत,भाषण, कविता पाठ,एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई I प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला I कार्यक्रम की समाप्ति पर छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया I