कटनी (अनिरुद्ध बजाज) -पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा फरार अपराधियो एवं वारंट तामीली का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं सुश्री ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना कुठला पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
माननीय न्यायालय राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश अनु. जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधि. के द्वारा आरोपी राकेश उर्फ लल्ला पिता रामलोचन निषाद उम्र 23 वर्ष सा. गल्ला मंडी के आगे इन्द्रानगर, थाना कुठला जिला कटनी का काफी समय फरार रहने होने से धारा 294,323,506,325,324,34 भादवि. 3(2)(5)क, एससी/एसटी एक्ट स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसकी पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी जिसके संबंध मे दिनांक 24.08.2023 को मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी राकेश उर्फ लल्ला पिता रामलोचन निषाद उम्र 23 वर्ष सा. गल्ला मंडी के आगे इन्द्रानगर, थाना कुठला देखा गया है की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतुं प्रआर. 406 राहुल मिश्रा एवं प्रआर. 696 सुनील पाण्डेय द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में प्रआर. 696 सुनील पाण्डेय, प्रआर. 406 राहुल मिश्रा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने न्यायालय पेश करने में विश