Katni News:कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुनी समस्याए

 पहुचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुनी समस्याए
कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।सरपंच द्वारा स्कूल की बाउंड्री वाल बसोधा सड़क निर्माण की स्वीकृत हेतु रखी माग
बिजयराघवगढ़,,जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गूडेहा में कलेक्टर अविप्रसाद का अचानक  दोरे में जल से सँसाधन विभाग द्वारा निर्माण कराए गए डेम का निरीक्षण किया गया।जहां सरपंच अनुकीर्ति निगम द्वारा डेम में बोट चलाए जाने की स्वीकृति चाहिए गई।वही गूडेहा से कारीतलाई ,स्कूल की वाउंड्रीबाल एवं सिद्ध महाराज स्थल पर सौन्दर्यीकरण हेतुहेतु माग रखी गई।कलेक्टर श्री प्रसाद ने अबिलम्ब पूर्ण कराने आस्वासन दिया।ज्ञात हो कि बिगत 15 दिवस पूर्व सरपंच श्री मति निगम कलेक्टर से मुलाकात कर ग्रामका समस्याओ से अवगत कराया गया था।और ग्राम गूडेहा में जनसुनवाई हेतु आमंत्रित किया गया था।जिसे जनहित का ध्यान रखते हुए गुडेहा पहुचकर ग्रामीणो की समस्याओं से अवगत होकर आवश्यक कार्यो की जानकारी ली।जहाँकलेक्टर अविप्रसाद के साथ एस डी एम महेश मण्डलोई  तहसीलदार बी के मिश्रा के के पाड़े पी के वर्मा के साथ अधिकारी कर्मचारी सचिव शिव शंकर यादव सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post