कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।अदाणी सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर (सेन्ट्रल) श्री वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन में अदाणी फाउंडेशन कैमोर सीमेंट वर्क्स की टीम ने आज कटनी जिले के सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत से भेट किया व अदाणी फाउंडेशन कैमोर के अंतर्गत संचालित द्रोणा परियोजना के माध्यम से खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे कैमोर क्षेत्र के लगभग 25 युवाओं से मुलाकात की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इन खिलाङ़ियों में से अंकिता बड़गैया को आगामी चुनाव की जागरुकता हेतु एम्बेसडर चुने जाने की भी जानकारी दी। उक्त परियोजना सहयोगी नाद गुंजन कला परिषद, कटनी के सहयोग से संचालित है।
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन कैमोर से श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास, पंकज द्विवेदी, मनोज चौबे, सी. के. गुप्ता के साथ नाद गुंजन कला परिषद के स्पोर्ट्स कोच अनूप श्रीवास, वंदना डेविड, सतेंद्र सिंह, जितेश विश्वकर्मा, रसूल मज़गूल और कृष्णा परौहा उपस्थित थे।