Katni News:अगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

कटनी।।विजयराघवगढ़ थाना प्रांगण पर अगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी अधिकारीयों और नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे अहम मुद्दो पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया। नगर के लोगों द्वारा बताया गया की नगर मे बस स्टैंड निर्माण के पश्चात लोकार्पण की किया जा चुका है। इसके बाद भी बसे नगर के प्रमुख मार्गो मे खडी होती है। जगह जगह बसो की बजह से जाम लगता है जिसका निराकरण करने के लिए थाना प्रभारी अनुप सिंह ने अस्वस्थ किया वही बढती चोरियो पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नगर मे गस्त बढाने की बात कही वही अगामी दिनो मे आने वाले त्योहारों पर सभी से आग्रह किया गया की सभी लोग शांति का परिचय दे और कानून व्यवस्था मे अपना सहयोग प्रदान करे ।विधुत से होने वाली  समस्याओं तथा नगर परिषद द्वारा मूलभूत सुविधाओ पर भी सभी को अस्वस्थ किया गया इस मौके पर एसडीओपी कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी अनुप सिंह तहसीलदार बीके मिश्रा तथा नगर के गणमान्य नागरिको मे उमेश निगम शहजाद खान मनोज गुप्ता अनिल ताम्रकार अरविंद बडगैया लाला सेन घंन्नू शर्मा सुरेंद्र दुवे कमलेश गुप्ता राहुल गुप्ता महाजन सोनी हरी साहू पत्रकारों मे निजाम खान मोहम्मद लईक शेरा मिश्रा अजय त्रिपाठी आदी सभी विभागों से कर्मचारियों की उपस्थिति रही

Post a Comment

Previous Post Next Post